हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर जारी है और दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। सात शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। सात नवम्बर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानी भागों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। आठ व नौ नवम्बर को भी मौसम खराब रहेगा। हालांकि इस दौरान भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री लुढ़का है। सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, केलांग, पालमपुर, मंडी और चम्बा का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया।
यह भी पढ़ें – Pakistan: मियांवाली एयरबेस पर आत्मघाती हमला, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी –
शहरों में यह तापमान
शिमला में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.6, सुंदरनगर में 8.3, भुंतर में 6.4, कल्पा में 1.2, समधो में 1.7, धर्मशाला में 12.2, ऊना में 11.4, नाहन में 13.9, पालमपुर में 9, सोलन में 7.9, मनाली में 4.4, रिकांगपिओ में 4.7, नारकंडा में 4.8, सियोबाग में 5.6, सराहन में 6, मशोबरा में 8.8, मंडी में 8.4, चम्बा में 8.2, डल्हौजी में 9, कुफरी में 7.4, कांगड़ा में 11.1, बरठीं में 12.3, धौलाकुआं में 12.7, बिलासपुर में 13.7, देहरा गोपीपुर में 14 और पांवटा साहिब में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।