बिहार के किशनगंज में जुमे के दिन छुट्टी का विवाद थमा नहीं था। ऐसे ही मामले में अब हिंदू महासभा भी कूद गई है। महासभा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया और मांग उठाई कि उत्तर प्रदेश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, लिहाजा यहां मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी की जानी चाहिए।
शाम चार बजे हनुमान सेतु मंदिर के बाहर अचानक हिंदू महासभा के कार्यकर्ता जुटने लगे। पांच बजते-बजते यहां दर्जनों कार्यकर्ताओं जुट गए और नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। आनन-फानन में स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थित को नियंत्रण में किया।
जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी मांगों का ज्ञापन लेकर राज्यपाल के आवास तक जाने पर अड़ गए। वो ज्ञापन के जरिए मंगलवार छुट्टी के अलावा संस्कृत शिक्षकों की भर्ती, गुरुकुल खोलने और सभी अदालती आदेश हिन्दी में देने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर वो मान गए और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीपी महानगर के माध्यम से प्रेषित कर जल्द कार्रवाई की मांग की। शहर के मुख्य सड़कों में से एक विवि मार्ग पर अचानक हुए इस प्रदर्शन से यातायात में करीब आधे घंटे तक लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन में हिंदू महासभा की तरफ से अजय विसेन, गौरव शुक्ला, विक्रम, अलका लाल और मोहित सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।