देव भूमि में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन, हिन्दू संगठनों ने उठाई आवाज

119

हिन्दू संगठनों ने टिहरी विस्थापित 62 परिवारों के झाझरा में धर्मांतरण को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने के लिए धन का प्रलोभन देकर इसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सरकार इस मामले पर जल्द संज्ञान नहीं लेती है तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।

प्रलोभन के बल धर्मांतरण
प्रेस क्लब में उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती और हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राधा ध्वनि ने पत्रकारों से बातचीत में धर्म परिवर्तन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सहजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर झाझरा के परवल गांव के 62 परिवारों ने हिन्दू धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपनाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिन्दू धर्म के गरीब परिवारों को इसाई धर्म में आने के लिए ऐसी संस्थाएं झूठ बोलकर अनेक प्रलोभन दिए जाते हैं। इस प्रकार की गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही हैं। स्थानीय विधायक को इस मामले में आगे आना चाहिए लेकिन अभी तक विधायक भी चुप बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि झाझरा क्षेत्र में हिन्दू लोगों को जबरन ईसाई धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। हिन्दू संगठनों ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है। जिसमें टेहरी विस्थापित के अलावा अलग-अलग जाति धर्म के लोगों शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द मामले का संज्ञान नहीं लेती है तो वे आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें – अग्निपथ योजना के अंतर्गत होना है सेना में भर्ती? हिमाचल प्रदेश के युवा जान लें आवेदन तिथि

बीते दिन हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे तो वहां पर उन लोगों के साथ अभद्रता ही नहीं बल्कि मारपीट भी की गई। उन्हें बंदी बना कर उनसे बदतमीजी की गई। हिन्दू संगठन के लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तो वह चुप नहीं रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.