हिंदू आराध्यों पर फेसबुक के माध्यम से साकिर तकी नामक कट्टरवादी मानसिकता का व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। इससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोष का वातावरण बन रहा था। इन जनभावनाओं को देखते हुए हिंदू राष्ट्र शक्ति ने देहरादून के सहसपुर थाना में प्रकरण दर्ज कराया है।
हिंदू क्षेत्रों में बसने और हिंदू प्रतीकों पर हमले करने की घटनाएं उत्तराखंड में बढ़ रही हैं। पिछले दिनों हिंदू क्षेत्रों की रेकी करनेवालों को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ा था, जिसे माफीनामे को बाद छोड़ दिया। ऐसी ही एक घटना सहसपुर में घटित हुई है, जिसमें साकिर ताकी नामक शख्स फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। इससे सहसपुर के लोगों में असंतोष का वातावरण निर्मित हो गया था। हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन ने जनभावनाओं और अपने कर्तव्यों का भान रखते हुए इस प्रकरण को थाना सहसपुर के संज्ञान में ले आया।
पकड़ा गया साकिर
आपत्तिजनक बयान देनेवाले साकिर ताकी पर शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे समाज में विद्वेश फैलाने के प्रयत्न पर समय रहते कार्रवाई से लगाम लग गई है। इस प्रकरण में पुलिस कार्रवाई और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में हिंदू राष्ट्र शक्ति के जिला अध्यक्ष सुमित राणा, जिला प्रभारी सुनील राठौड़, उपाध्यक्ष विमल मलिक, उपाध्यक्ष संजीव जांगीड, विधान सभा अध्यक्ष ध्रुव राठौड़ , विधान सभा उपाध्यक्ष अर्श, कार्यकारिणी सदस्य गुरमीत, रोहन शर्मा, राज कोइराला, लकी, अजय, लोकेश, पंकज, आदेश, आलोक, योगेश, अंकुश, पंकज, प्रिंस, शाक्ष्म, अमित, दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये भी पढ़ें – पुणे में लव जिहाद! चार साल तक घर में बंद करके किया शोषण, ऐसे मिली मुक्ति
Join Our WhatsApp Community