Delhi: हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बदला बाबर रोड का नाम, लगाया अयोध्या मार्ग के नाम का स्टीकर

दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की है।

292

अयोध्या (Ayodhya) में बने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर देश-विदेश में जश्न का माहौल है। रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से दो दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हिंदू सेना (Hindu Sena) के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड (Babar Road) का नाम बदल दिया है। शनिवार को हिंदू सेना ने इस सड़क पर अयोध्या मार्ग (Ayodhya Marg) का स्टीकर लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। अब अगर बाबर की बाबरी मस्जिद नहीं है तो दिल्ली में बाबर रोड नाम का मतलब क्या है? भारत भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी और गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को भगवान रामलला गर्भ गृह में प्रवेश कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

यह भी पढ़ें- Pran Pratishtha Ceremony: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के दफ्तरों में छुट्टी, कंपनी ने किया ऐलान

समारोह में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया
गौरतलब है कि 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब सात हजार मेहमानों को आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के स्तर, वीआईपी प्रोटोकॉल और एयरपोर्ट से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सरकार ने भी खास तैयारी की है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.