Republic Day: केन्द्रीय गृह मंत्रालय(Union Home Ministry) ने सभी राज्य सरकारों व केन्द्र शासित प्रदेशों(State Governments and Union Territories) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज(National flag) का अनादर न होने पाए।
गृह मंत्रालय ने जारी किया परिपत्र
गृह मंत्रालय ने 19 जनवरी को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के अवसरों पर जनता द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कागज से बने झंडों को फेंका न जाए।
झंडे का ना हो अनादर
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम(Republic day program) के बाद झंडों का निपटान, झंडे की गरिमा के अनुरूप, निजी तौर पर किया जाना चाहिए, जिससे झंडे की गरिमा पर आंच न आए।
Jaipur में राम मंदिर के लिए बनाये जा रहे हैं गाय के गोबर से लाखों दीपक, 22 जनवरी को होगा वितरण
गृह मंत्रालय ने राज्यों से यह भी अनुरोध किया है कि लोग गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद कागज आदि के बने झंडे को जमीन पर न फेंकेेें, इसके लिए राज्य सरकार जागरूकता अभियान चलाएं।
Join Our WhatsApp Community