महाराष्ट्र हाउसिंग एण्ड एरिया डेवलपमेन्ट अथॉरिटी 8 हजार नए घरों की लॉटरी निकालेगी। इसके लिए 23 अगस्त से फार्म भरे जा सकेंगे। इसकी घोषणा गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने की। इस बार घरों के निर्माण में उच्च दर्जे के निर्माण साहित्य का उपयोग हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया में अपना घर खरीदने के इच्छुकों के लिए अच्छी सूचना है। एजेंसी 8 हजार घरों की लॉटरी निकालने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 23 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके फार्म उसी दिन से शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें – आखिर ‘उस’ लॉक अप में क्या है कि उसमें आरोपी नहीं रहना चाहते?
यहां हैं घर
यह 8 हजार फ्लैट वसई, विरार, मीरा रोड और ठाणे परिसर में हैं। जो निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए है।
क्या बोले मंत्री
जितेंद्र आव्हाड ने बताया कि इन 8 हजार घरों की निविदा प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह घर निजी बिल्डरों के घरों की अपेक्षा निकृष्ट दर्जे के होने की शिकायत अक्सर मिलती रही हैं। उनके निर्माण में निम्न स्तर का मटेरियल अपनाया जाना, छतों के टपकने की शिकायतें मिलती रही है। परंतु, अब इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलेगी। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। जिस बिल्डर को इन घरों के निर्माण का ठेका मिलेगा उसके लिए शिकायतें न आएं इसका ध्यान रखना बंधनकारक होगा।