जेईई-एडवांस्ड-2023: हैदराबाद के वीसी रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर, गर्ल्स कैटेगरी में इस छात्रा ने मारी बाजी

इस वर्ष 4 जून को देश के 221 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,80,371 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी थी। इसमें से 43,773 क्लालिफाई घोषित किए गए।

247

आईआईटी गुवाहाटी के 18 जून की सुबह घोषित जेईई-एडवांस्ड-2023 के रिजल्ट में हैदराबाद के छात्र वाविलाला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर रहे। उन्होंने 360 में से 241 अंक प्राप्त किए। गर्ल्स कैटेगरी में हैदराबाद जोन से छात्रा नयाकांति नाग भव्यश्री ऑल इंडिया टॉपर रहीं। उन्होंने 360 में से 298 अंक प्राप्त किए।

कुल 1,80,371 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड की दी थी परीक्षा
इस वर्ष 4 जून को देश के 221 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,80,371 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी थी। इसमें से 43,773 क्लालिफाई घोषित किए गए। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या गत वर्ष से 24,834 अधिक होने से 3061 परीक्षार्थी अधिक सफल हुए हैं। हालांकि रिजल्ट 24.26 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत था।

23 आईआईटी में हैं 16,598 से अधिक सीटें
जेईई-एडवांस्ड में क्वालिफाई 43,773 विद्यार्थियों को देश की 23 आईआईटी की 16,598 (2022 के अनुसार) से अधिक सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिये काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से प्रारंभ होगी। आईआईटी की 3276 सीटें (20.06 प्रतिशत) गर्ल्स के लिए सुपर न्यूमरेरी आधार पर आरक्षित हैं। गत वर्ष 35,124 में से 6516 गर्ल्स जेईई-एडवांस्ड में चयनित हुई थीं। जेईई-एडवांस्ड के स्कोर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 त्रिपल आईटी, 35 केंद्र वित्त पोषित संस्थानों सहित 117 संस्थानों के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश दिए जाएंगे। रिजल्ट में प्रत्येक केटेगरी, स्टेट एवं आईआईटी जोन में भी टॉपर्स घोषित किए गए हैं।

मुंबईः ट्राइडेंट होटल से निकल रहे काले धुएं का क्या है सच? जानिये, इस खबर में

कटऑफ
 जेईई-एडवांस्ड-2023 में सामान्य वर्ग की कुल कटऑफ 23.89 प्रतिशत व विषयवार 6.83 प्रतिशत रही। ओबीसी एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग में कटऑफ 21.50 प्रतिशत व विषयवार 6.15 प्रतिशत रही। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग की कटऑफ 11.95 प्रतिशत व विषयवार 3.42 प्रतिशत है। रिजल्ट के अनुसार, इस वर्ष सामान्य वर्ग को 360 में से 86, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 77, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग को 43 अंकों पर काउसंलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.