भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को जम्मू और चंडीगढ़ में फंसे 594 लद्दाखी यात्रियों को सुरक्षित एयरलिफ्ट करके लेह और थोइस पहुंचाया। वायु सेना के आईएल-76 विमान ने इन नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए तीन उड़ानें भरी।
ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को सहायता प्रदान कर रही है। रविवार सुबह दो आईएल-76 विमान जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर उतरे। यहां से तीन उड़ाने भरकर जम्मू और चंडीगढ़ में फंसे 594 लद्दाखी यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। सभी नागरिकों को वायु सेना के विमानों ने सुरक्षित लेह और थोइस पहुंचाया। वायु सेना के इस कार्य की सराहना करते हुए नागरिकों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
Join Our WhatsApp Community