पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए रूप ने महाराष्ट्र समेत पूरे देश में आतंक का माहौल पैदा कर दिया है। ओमिक्रोन दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है, जिसने स्वास्थ्य प्रणालियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
हालांकि तस्वीर कुछ हद तक आश्वस्त करने वाली है क्योंकि अभी तक ओमिक्रोन के घातक होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन इसके तेजी से फैलने से सभी देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इस पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य प्रणाली ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई में एक नया उपकरण लेकर आई है।
ओमिश्योर किट से टेस्ट आसान
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने ओमिक्रोन टेस्ट के लिए टाट मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा विकसित आरटी-पीसीआर किट को मंजूरी दे दी है। इस नई टेस्टिंग किट का नाम ओमिश्योर है। ओमिश्योर अब जीनोम सिक्वेंस के लिए भेजे बिना भी ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाने में सक्षम होगा।
आईसीएमआर ने दिया अनुमति पत्र
इस संबंध में आईसीएमआर ने 30 दिसंबर 2021 को टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स को स्वीकृति पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा गया है , “निर्माता के निर्देशों के अनुसार टेस्ट किए जा रहे हैं। यह किट निर्माता की जिम्मेदारी होगी कि वह बैच परीक्षणों की निरंतरता बनाए रखे। ”
ये भी पढ़ेंः इत्र और मित्र में काला धन किसका? गिरफ्तार पंपी जैन खोलेंगे राज
भारत में ओमीक्रोन का प्रकोप
इस बीच, भारत में 4 जनवरी को ओमिक्रोन मरीजों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई। अब भारत में इससे संक्रमितों की कुल संख्या 1892 हो गई है। इनमें से 766 ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 ओमिक्रोन संक्रमित हैं, जबकि दिल्ली में 382 मरीज पाए गए हैं। वहीं, कोरोना के नए मामलों की संख्या 37,379 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 124 लोगों की मौत हो गई है।