IIT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए एक चार्जिंग एडाप्टर का निर्माण किया है जिसकी सहायता से आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले रास्ते में कहीं पर भी अपनी गाड़ी सीमित संसाधन के बीच आसानी से चार्ज कर पाएगें। बता दें कि ईवी व्हीकल्स के लिए सरकार पीलो टॉप सोलर पैनल लगाने की योजना बना रही है जिसमें यह एडप्टर काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लाभदायक
जोधपुर आईआईटी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर निशांत कुमार ने बताया कि आज के समय में पेट्रोल के दाम बढऩे की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ देख रहे हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। इसके चलते लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक मुख्य समस्या भी सामने आ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन और संसाधन जितनी मात्रा में होने चाहिए वो नहीं होने की वजह से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वालों के लिए परेशानी का कारण है क्योंकि जल्द बैटरी डिस्जार्च हो जाने व सफर के दौरान कई बार पहाड़ी और वन्य क्षेत्रों में और भी ज्यादा समस्या सामने आती है। इसकी वजह से भी लोग ईवी खरीदने से कतराते हैं। हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सहित कई देश इसको लेकर काम कर रहे हैं। अगले पांच सालों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप होना मुश्किल है। इसलिए कई देश अमेरिका, कनाडा, चाइना, रूस, इंडिया, आस्ट्रेलिया पीलो टॉप सोलर पैनल की योजना बना रहे हैं जिसमें एक खंभे पर सोलर पैनल और उससे अटैच सोलर सॉकेट लगाया जाना है। जिसे ऑपरेट करने की जिम्मेदारी ईवी कम्पनी की होगी।
Chembur Cylinder Blast: मुंबई के चेंबूर इलाके में LPG सिलेंडर विस्फोट, 9 लोग घायल
एक हजार से भी कम कीमत
वर्तमान में सोलर पैनल के साथ बिना किसी पॉवर कनर्वर के सोलर पैनल से ज्यादा से ज्यादा पॉवर निकालना मुश्किल है। इसके लिए एक चार्जिंग एडप्टर की जरूरत होगी क्योंकि कम्पनी की ओर से जो चार्जर दिया जाता है उसमें यह व्यवस्था नहीं होती कि वो सोलर से भी पॉवर निकाल सके और उसे ऑपरेट कर सके। इसे ध्यान में रखते हुए जोधपुर आईआईटी की ओर से एक हजार से भी कम कीमत का चार्जिंग एडप्टर बनाया गया है जो जरूरत के हिसाब से गाड़ी को चार्ज करने का काम करेगा। खास बात यह है कि इसमें कम्पनी की ओर से दिए गए वायरिंग को खोलने की जरूरत नहीं है। इसमें दो पॉइंट दिए गए हैं। जो जरूरत के हिसाब से पॉवर सप्लाई का काम करेगा।
मार्केट में करेंगे लॉन्च
असिस्टेंट प्रोफेसर निशांत कुमार यह एडप्टर हर तरह की गाड़ी में काम करेगा। इसका प्रोटोटाइप बनाकर टेस्ट किया गया है। जो सक्सेस रहा। अब इसे मार्केट में भी लांच किया जाएगा। इसके एकल सेंसर के उपयोग से इसकी लागत कम है और विद्युत चुम्बकीय हस्तक्षेप की संवेदनशीलता न्यूनतम हो जाती है, जिससे प्रणाली अधिक विश्वसनीय और सस्ती हो जाती है।