मप्रः लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

जल‎ संसाधन विभाग के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि कैचमेंट एरिया में अगले 4-6 घंटे में तेज बारिश हुई तो‎ बांध से पानी छोड़ दिया जाएगा।

104

समूचे विंध्य और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों को छोड़कर समूचे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद नर्मदा-ताप्ती समेत अन्य नदियों के किनारे तथा निचले इलाकों में प्रशासन सतर्क हो गया है।

मौसम विभाग ने आज नर्मदापुरम संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से सारनी के तवा डैम के गेट खोलने पड़े। इससे तवा बांध में‎ पिछले 48 घंटे में पानी 12 फीट तक बढ़ गया और लगातार बढ़त जारी है। तवा डैम में पानी 1153.50 फीट पर आ गया है। 31 जुलाई के‎ पहले लेवल 1158 फीट पर रखने की गाइडलाइन है। इस‎ लेवल पर पानी आते ही तवा बांध के गेट खोल दिए जाएंगे।

जल‎ संसाधन विभाग के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि कैचमेंट एरिया में अगले 4-6 घंटे में तेज बारिश हुई तो‎ बांध से पानी छोड़ दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के जैनाबाद पुल को छूकर पानी बह रहा है। प्रशासन ने घाटों‎ पर अलर्ट जारी कर यहां लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है। निचली बस्तियों‎ को भी अलर्ट कर यहां पानी घुसने की स्थिति में तुरंत मकान खाली करने को कहा‎ है। रात के समय ऐसी स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भारी बारिशः स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं भी स्थगित! जानिये, आगे कैसा रहेगा हाल

आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई को भोपाल-उज्जैन संभाग, इंदौर समेत मालवा, निमाड़, महाकौशल और बुंदेलखंड के 16 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदापुरम संभाग के कई शहरों और खंडवा, बुरहानपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। यानी यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.