महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने शनिवार, रविवार को बढ़ती भीड़ के दवाब को कम करने के लिए जिलाधिकारी एवं एसएसपी को पत्र मेल किया है।
इसमें मांग की गई कि जिस प्रकार इस शनिवार, रविवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ी है, वह आगे और बढ़ने की उम्मीद है। इसके लिए उचित व्यवस्थाएं अपनाकर भीड़ को नियंत्रण करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस को राहत दी जा सकती है।
ये सब है जरुरी
उन्होंने कहा कि जीरो जोन में वीकेंड पर पूर्ण रूप से बैटरी रिक्शा, ऑटो प्रतिबंधित होने चाहिए। हाईवे पर भारी वाहन पूर्ण रूप से बंद अनावश्यक कट बंद होने चाहिए। अतिरिक्त अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था को प्रभावी रूप से तैयार किया जाना चाहिए। पंतदीप, भीमगोडा में खाली पड़ी भूमि का उपयोग पार्किंग के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में पेयजल व्यवस्था श्रद्धालुओं एवं पुलिस कर्मियों के लिए हाइवे पर जगह-जगह होनी चाहिए।
पुलिस बल को बहना पड़ रहा है पसीना
एसएसपी से मांग की कि वीकेंड पर कोतवाली नगर की सभी चौकियों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति होनी चाहिए। सीमित स्टाफ होने से बढ़ते दबाव को रोकने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है। थोड़ी-थोड़ी दूर पर जाम लगने एवं यात्रियों के अनावश्यक अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस बल पर्याप्त नहीं है। अव्यवस्थित नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के नियमित चालान एवं क्रेन की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू होनी चाहिए।
मांग करने वालों में ये शामिल
मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, कुलदीप सिंह, गौरव गौतम, राजेश शर्मा, विनोद गिरी, गणेश शर्मा, एसएन तिवारी, योगेश अरोड़ा, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, राजा, पुलकित अरोड़ा, कपिल अरोड़ा मुख्य रहे।