आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह बिल्डर्स, परिवाहक और कोयला कारोबारियों के यहां छापा मारा है। आयकर विभाग की इस छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें- मंदिर की गुंबद से टकराया ट्रेनी विमान, जानें फिर क्या हुआ
इन स्थानों की हो रही छानबीन
टीम में 50 से अधिक आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। करीब 24 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। यह छापे रायपुर, दुर्ग, भिलाई आदि स्थानों पर मारे गए हैं। रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा गया है। दुर्ग-भिलाई में सप्लायर और फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैद्य के घर पर छापा मारा गया है। आरके रोडवेज सीमेंट का बड़ा कारोबार करती है। इसके अलावा स्वास्तिक ग्रुप के नरेंद्र अग्रवाल, रोशबे रिसोर्ट के आशीष अग्रवाल, जगदीप बंसल, सहेली ज्वेलर्स दुर्ग एवं श्री स्वास्तिक ग्रुप के सुनील साहू के यहां भी छानबीन की जा रही है।
Join Our WhatsApp CommunityChhattisgarh | IT department is conducting raids at around 24 locations in Raipur and Durg since today morning. Raids are going on Swastik Group and some other builders: Sources
Further details awaited. pic.twitter.com/4FHK3ALVD0
— ANI (@ANI) January 6, 2023