फिर बढ़ी ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या, देश भर में मिले 781 मरीज! टॉप पर ये राज्य

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। इनमें से 241 मरीज ठीक हो चुके हैं।

147

देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। इनमें से 241 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 21 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

29 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़कर 165 से 238 तक पहुंच गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 34 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में भी ओमिक्रोन के एक- एक मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

देश भर में बढ़े कोरोना मरीज
देश में कोरोना के नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 हजार, 195 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 07 हजार, 347 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है।

पहले क्रमांक पर केरल
देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 244 मौत हुईं। इनमें 38 मौत 28 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 206 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

29 दिसंबर की स्थिति
29 दिसंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 2 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 51 हजार, 292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। इस बीच पिछले 24 घंटों में 11 लाख हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 67 करोड़, 52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 143.15 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

फ्रांस-अमेरिका में कहर जारी
विदेश की बात करें तो  फ्रांस में रिकॉर्ड 104,611 नए मामले सामने आए और 84 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन में पिछले हफ्ते से कोरोना के औसतन एक लाख केस आ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में 45 प्रतिशत का उछाल आया है, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 1.79 लाख प्रतिदिन पहुंच गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.