राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं के बिना भारत का अस्तित्व नहीं है। भारत और हिंदू को अलग नहीं किया जा सकता। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए आएसएस प्रमुख ने कहा कि हिंदुओ के बिना न तो कोई भारत है और न भारत के बिना कोई हिंदू है।
मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है, जिसका उद्गम हिंदुत्व था और हिंदू तथा भारत को अलग नहीं किया जा सकता। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और अगर आप हिंदू बने रहना चाहते हैं तो भारत को अखंड बनाना होगा।
‘भारत को अखंड बनाना होगा’
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि आपको हिंदू बने रहना होगा। इसके लिए भारत को अखंड बनाना होगा। मोहन भागवत ने कहा कि इतिहास बताता है कि जब-जब हिंदू अपनी पहचान को भूले, देश संकट में पड़ गया और वह टूट गया। लेकिन अब हिंदू का पुनरूथान हो रहा है और भात का सम्मान विश्व स्तरह पर बढ़ रहा है। विश्व भारत की ओर उम्मीदों से निहार रहा है और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा।
ये भी पढ़ेंः निकली ट्रैक्टर की हवा, एसकेएम के आंदोलन का ये है नया पैंतरा
‘इसलिए बना पाकिस्तान’
संघ प्रमुख ने कहा कि भारत का विभााजन हुआ और पाकिस्तान बना। इसका कारण यह था कि हम अपनी पहचान को भूल गए कि हम सभी हिंदू हैं। इसे मुसलमान भी भूल गए। अंग्रेजों ने हिंदुत्व को नुकसान पहुंचाया, उसने समाज को भाषा और धर्म के नाम पर बांट दिया।