Meerut: भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: धर्मपाल सिंह

पुलिस लाइन मेरठ में गुरुवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

210

मेरठ (Meerut) के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister-in-Charge Dharampal Singh) ने कहा कि देश की सारी सीमाएं (Borders) सुरक्षित (Secure) है और आंतरिक सुरक्षा (Internal Security) मजबूत है। अब भारत (India) विश्वगुरु (Vishwaguru) बनने की ओर अग्रसर है।

पुलिस लाइन मेरठ में गुरुवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ तथा नागरिक सुरक्षा और प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने भाग लिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हमारे देश की सभी सीमाएं सुरक्षित है, बाह्य के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा मजबूत है। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। मंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई। शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: कर्तव्य पथ दिखी उत्तर प्रदेश की सुंदर झांकी, प्रभु राम का बचपन देख भावुक हुए लोग!

इन लोगों की मौजूदगी
इस अवसर पर महापौर हरिकांत हलुवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.