कोविड-19 मामलों में भारत की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। देश में सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है तो दूसरी तरफ रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार मृत्यु दर में भी कमी आई है।
ये भी पढ़ें – क्या नीतीश की नैया डुबोएंगे मांझी?
जनसंख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर भारत के प्रति गंभीर चिंता उत्पन्न हो रही थी। यह लग रहा था कि जनसंख्या घनत्व अधिक होने के कारण संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा में पिछड़ापन इसे गंभीर कर देगा। लेकिन सरकार की सक्रियता, लोगों की जागरूकता ने कोरोना को नियंत्रित करने में धीरे-धीरे सफलता दिलाई है।
USA Coronavirus cases (17,143,779) and deaths (311,068), Tuesday, December 15, 2020:https://t.co/IAYFcSV3Q4 pic.twitter.com/Xik8DrRE7m
— Klobucharmy ⛄️🥁🇺🇸 (@klobucharmy) December 16, 2020
ये भी पढ़ें – राजस्थान : जब हो गए साथ तो कोर्ट में क्यों है विवाद?
कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो भारत विश्व में 9वें पायदान पर है। इस तालिका में सबसे ऊपर 70,15,698 संक्रमितों के साथ अमेरिका है। जबकि भारत की स्थिति इस लिहाज बहुत अच्छी है। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। लेकिन रिकवरी रेट 95 प्रतिशत पहुंच गया है। जो विश्व में सबसे अच्छा आंकड़ा है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 18 December, 2020, 8 AM)➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-250000 confirmed cases
➡️States with 250000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/QJAcULvlBR— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 18, 2020
भारत में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर भी तेजी से घटी है। विश्व में जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था वहीं भारत का आंकड़ा तमाम भ्रांतियों, अनुमानों को तोड़ रहा है।
Join Our WhatsApp Community