फरवरी का तीसरा सप्ताह समाप्ति पर है। देश के अधिकांश भाग में ठंडी कंपकंपा रही है, इस बीच केंद्रीय मौसम विभाग ने नया अनुमान पेश किया है। जिसमें बताया गया है कि, अगले कुछ दिनों में लोगों को ठंडी के बीच ही गर्मी का चटका भी लगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 फरवरी से मौसम का पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा। यह 2 मार्च से अपने रंग में लोगों को पसीने छुड़ाने लगेगा। मध्य मार्च तक मौसम पूरी तरह से करवट ले लेगा, देश के अधिकांश भाग में गर्मी की तपिश अपने थपेड़े देने लगेगी।
ये भी पढ़ें – कट्टरपंथियों की किटकिटः अब हिजाब पर अल्पसंख्यक संस्थानों को जारी किया गया यह आदेश
इस वर्ष अप्रैल से गर्मी का तीखा अनुभव लोगों को करना पड़ेगा। मई और जून में देश के अधिकांश भू भाग को बिकराल गर्मी का अनुभव करना पड़ेगा।
Join Our WhatsApp Community