भारतीय रेल द्वारा कुल 5,601 रेल डिब्बों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में कोविड केयर कोच के रूप में उपयोग के लिए कुल 3816 कोच उपलब्ध हैं। इन कोचों का उपयोग बहुत हल्के मामलों के लिए किया जा सकता है जिन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चिकित्सकीय रूप से कोविड केयर केंद्रों को सौंपा जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा मांग के अनुसार इन कोविड केयर कोचों की तैनाती की जा रही है।
24 अप्रैल 2021 तक पश्चिम रेलवे के अंतर्गत महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में 21 कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं। इन कोविड केयर कोचों में कुल 47 मरीज भर्ती किए गए हैं।
ये भी पढ़ें – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने एन.वी रमना
मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय रेलवे से भोपाल में 20 कोविड केयर कोच और पश्चिम मध्य रेलवे के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर भी 20 कोविड केयर कोच तैनात करने का अनुरोध किया है। यह कोविड केयर कोच 25 अप्रैल, 2021 से राज्य सरकार को सौंपे जाएंगे।
उत्तर रेलवे में, शकूर बस्ती में 50 कोविड केयर कोच, आनंद विहार में 25 कोविड केयर कोच, वाराणसी में 10, भदोही में 10 और फैजाबाद में 10 कोविड केयर कोच भारतीय रेलवे द्वारा तैनात किए गए हैं। शकूर बस्ती में रखे कोविड केयर कोचों में कुल 3 मरीज भर्ती किए गए हैं।
Join Our WhatsApp Community