इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (जू) में बाघों का कुनवा बढ़ गया। यहां सफेद बाघिन रागिनी ने 25 जुलाई को तीन शावकों को जन्म दिया है। इसके बाद जू में बाघों की कुल संख्या 15 हो गई है। इनमें से 7 फिलहाल शावक हैं, जबकि 8 युवा हो चुके हैं।
ओडिशा से लाई गई थी रागिनी
इंदौर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि सालभर पहले अप्रैल 2021 में नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा से सफेद बाघिन रागिनी के साथ ही काले बाघ को इंदौर लेकर आए थे। जिसके बाद रागिनी और काले बाघ को साथ रखा जा रहा था, ताकि बाघों का कुनबा बढ़ सके। उन्होंने बताया कि इसी साल अप्रैल में एक अन्य बाघिन जमना ने भी 4 शावकों को जन्म दिया था। अब रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इससे जू में बाघों की कुल संख्या 15 हो गई है।