प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं (Devotees) की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था (Traffic System) के सम्बन्ध में डीजी पुलिस उत्तर प्रदेश (DG Police Uttar Pradesh) ने सोमवार सुबह की जानकारी अपने मातहतों से ली। प्रयागराज आने वाले सभी मार्गो की स्थिति सामान्य है हालांकि लेप्रोसी (Leprosy) और फाफामऊ तिराहे (Phaphamau Intersection) पर यातायात का दबाव बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ में पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धाओं के जन सैलाब उमाड़ रही भीड़ की स्थिति जानने के लिए महाकुंभ यातायात की व्यवस्था को संभालने के लिए सोमवार की सभी वार्ता किया।
यह भी पढ़ें – Earthquake in Bihar: दिल्ली के बाद बिहार में हिली धरती, सिवान में आया तेज भूकंप
सभी मार्ग ठीक हैं
इस दौरान मीरर्जापुर मार्ग की स्थिति ठीक है, रीवा रोड की स्थिति सामान्य है, सहंसो जौनपुर ठीक है, लखनऊ मार्ग ठीक है,वाराणसी मार्ग ठीक है, कौशाम्बी मार्ग ठीक है। हालांकि सबसे अधिक दबाव प्रयागराज में प्रवेश करने वाले लेप्रोसी और फाफामऊ तिराहे पर वाहनों का दबाव अधिक बना हुआ है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहें और दबाव न बनने दे, श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रखें।
यह भी पढ़ें –
Join Our WhatsApp Community