नई दिल्ली में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति ने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर इंडोनेशिया और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के बीच संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया।
राजदूत कृष्णमूर्ति ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे नाम में ही कृष्णमूर्ति जुड़ा हुआ है, सो इस प्रदेश से गहरा लगाव होना स्वाभाविक ही है। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश और इंडोनेशिया के बीच एक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो, तो हमें खुशी होगी। यह हवाई सेवा दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर बनाने में सुगमता प्रदान करने वाली होगी। एच. कृष्णमूर्ति ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के बेहतरीन इनिशिएटिव ओडीओपी से प्रेरणा लेकर इंडोनेशिया के बाली में हमने ”वन विलेज वन प्रोडक्ट” का कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रयास से ग्रास रूट लेबल पर इकोनॉमी में बूस्ट आया है। महिलाओं के लिए खासतौर पर शुरू की गई “मिशन शक्ति” के शानदार नतीजों का मैंने अनुभव किया है।
यह भी पढ़ें-शोपियां मुठभेड़: सुरक्षाबलों के डर से जान बचाकर भागे आतंकी, इस बात का भी मिला लाभ
योगी सरकार की सराहना
अपने अनेक अनुभव साझा करते हुए राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में जिस तरह तरक्की कर रहा है, वह शानदार है। मुझे जानकारी मिली है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश एक और एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने जा रहा है। इसके लिए इंडोनेशिया की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं। कृष्णमूर्ति ने कहा कि इंडोनेशिया की खाद्यान्न जरूरतों को पूरा करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पादक राज्य होने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश से हमें अधिक अपेक्षाएं हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।