अंतरराष्ट्रीय योग दिन के अवसर पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में प्रति वर्ष योग दिन मनाया जाता है। यह आयोजन स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और ओम् दादर योग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी स्मारक के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में अल्प दर में रक्त जांच भी किया जाएगा।
योग शिबिर
ο कार्यक्रम – 21 जून, 2023
ο समय – सबेरे 7 बजे से 9 बजे तक
ο स्थान – स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क के समक्ष, दादर
ये भी पढ़ें – जनता की पहली पसंद कौन, शिंदे या फडणवीस? एक विज्ञापन में किया गया ये दावा
रक्त परीक्षण की जानकारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्त परीक्षण किया जाएगा। यह परीक्षण अल्प दर में डॉ. अविनाश फडके की लेबोरेटरी द्वारा किया जाएगा।
ο रक्त परीक्षण दिनांक – 24 जून, 2023
ο समय – सबेरे 7.30 बजे से 10.00 बजे तक
ο क्या-क्या जांच होगी – CBC, TSH, VITB12, VITD3 CREATININE, HBA1C, LIPID
ο वास्तविक दर – 5,500/- रुपए
ο स्मारक में परीक्षण दर – मात्र 1200/- रुपए
ο नाम पंजीकरण – स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में पंजीकरण फार्म योग वर्ग के समय 7 बजे से 8.30 तक उपलब्ध