आईआरसीटीसी यात्रियों की एयर पैकेज की मांग को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज द्वारा अक्टूबर माह में पुनः दक्षिण भारत की सैर करवाने जा रहा है, जिसकी अवधि 7 रात 8 दिन है तथा किराया मात्र 54,645 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह पैकेज दक्षिण भारत के धार्मिक स्थानों के साथ-साथ वहां के प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण का अनूठा संगम है, इस पैकेज में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम, एर्नाकुलम के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य स्थल कुमाराकोम (हाउस-बोट में रात्रि विश्राम), मुन्नार की भी सैर करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें – नशे में धुत भगवंत मान ने घटाया अपना सम्मान, देश का भी किया अपमान? जानिये, पूरी खबर
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सितम्बर माह का पैकेज फुल हो जाने के कारण 12 अक्टूबर को यह पैकेज पुनः चलाया जा रहा है, बीकानेर क्षेत्र से इसकी मांग देखते ही बन रही है। यदि ऐसा ही रुझान रहा तो 7 नवम्बर को एक और यात्रा प्रस्तावित की जा रही है। इस पैकेज में जयपुर से मदुरई एवं वापसी में एर्नाकुलम से जयपुर की हवाई यात्रा तथा एसी बस द्वारा सभी स्थानों का भ्रमण, थ्री स्टार श्रेणी होटल में रुकने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता तथा रात्रि भोजन शामिल है। इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930996, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आई. आर. सी. टी. सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है।
Join Our WhatsApp Community