इटली से आनेवाले यात्रियों को लेकर अब भारत के हवाई अड्डे अधिक एलर्ट हैं। अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अ़ड्डे पर आए विमान के यात्रियों में 150 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। यह विमान मिलान से पहुंचा था।
इटली से इसके पहले गुरुवार को चार्टर्ड विमान आया था, जिसे पुर्तगाली कंपनी यूरो एटलांटिक एयरवेज संचालित करती है। इसमें कुल 170 यात्री आए थे, जिसमें 125 यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इससे प्रशासन में हड़कंप था। अब शुक्रवार को नाइस एयरलाइन्स से 290 यात्री आए हैं, जिनका एयरपोर्ट पर कोरोना परीक्षण किया गया। इनकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि 150 लोग कोरोना संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें – कोरोना एलर्ट: विदेश से भारत आ रहे हैं, जान लें ये नियम
Passengers at #AmritsarAirport travelling from Countries at risk queuing up at designated counters and undergoing COVID tests on arrival as per mandatory #GOI guidelines@MoCA_GoI @AAI_Official @aaiRedNR pic.twitter.com/UJNkJ6MvIA
— Amritsar Airport (@aaiasrairport) January 7, 2022
भारत ने इटली को एट रिस्क देश में रखा है, जहां से आनेवाले प्रत्येक यात्री का हवाई अड्डे पर कोरोना परीक्षण किया जाता है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए, विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों के लिए सात दिनों का क्वारन्टाइन अनिवार्य कर दिया है।
Join Our WhatsApp Community