किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन में गुरुवार सुबह मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने गए। जिससे इस मार्ग की रेल सेवा प्रभावित हुई है। विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। विशाखापटनम और कोरापुट से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल भेजी गई हैं। पटरियों की मरम्मत करने और रेल सेवा शुरू करने में काफी समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने रद्द किया 20 हजार करोड़ का एफपीओ, गौतम अडानी ने बताई वजह
विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद्द
रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे शिवलिंगपुरम-बोद्दावारा स्टेशन के बीच बचेली से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना सुरंग रेलपथ (टनल) के सामने सिंगल लाइन में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलमंडल प्रबंधक अनूप सतपथी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे।
विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। किरंदुल से जाने वाली पैसेंजर को कोरापुट से वापस लौटाने का आदेश दिया गया है। मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं, इससे पटरियों की मरम्मत करने में काफी वक्त लग सकता है। हालांकि, रेल सेवा को संचालित करने और पटरियों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।