Rajasthan: प्रदेश के इन शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, आमजन को होगा डबल लाभ

राजस्थान के सात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यह घोषणा की है।

167

Rajasthan: प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था(public transportation system) को मजबूत करने के लिए सरकार प्रदेश के 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे संचालित(500 electric buses operated in 7 cities of the state) करेगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी(Deputy Chief Minister Diya Kumari) ने इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध करवाने की स्वीकृति जारी(Approval issued for providing electric buses) कर दी है।

इन शहरों में उपलब्ध कराई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा की क्रियान्विती में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहरों में नगरीय बस सेवा के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे आमजन को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही पब्लिक ट्रांसर्पोट को बढावा मिलने से आमजन को त्वरित एवं बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हिकल्स को बढावा देने से पेट्रोल-डीजल की बचत होगी, पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और लोगों को बेहतर जीवन शैली का लाभ मिलेगा।

105 करोड़ की लागत
उन्होंने बताया कि इन बसों का संचालन एवं संधारण स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कंवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 105 करोड़ रुपये से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा। बजट घोषणा की क्रियान्विती में जयपुर में 300,जोधपुर में 70,कोटा में 50, उदयपुर में 35,अजमेर में 30 तथा बीकानेर एवं भरतपुर में 15 ई-बसों का संचालन किया जाएगा।

Veer Savarkar: स्वातंत्र्यवीर सावरकर के गीत ‘हमारा प्रियकर हिंदुस्थान’ में है देशभक्ति की पराकाष्ठा

पेट्रोल-डीजल की बचत
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने वर्ष 2024-25 के लेखानुदान (बजट) में प्रदेश वासियों को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पेट्रोल-डीजल की बचत के लिए सार्वजनिक परिवहन में ई-वाहनों को बढावा देने हेतु इंटर स्टेट के साथ-साथ राज्य के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा आदि बडे शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध करवाने कि घोषणा की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.