आज 23 अप्रैल को अयोध्या की जनता के साथ-साथ पूरा देश रामलला की जन्मभूमि का जलाभिषेक देखने जा रहा है। भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रामलला के गर्भगृह समेत ग्राउंड फ्लोर में 167 पिलर बनकर तैयार हैं। इनके ऊपर कुछ बीम लगाए गए हैं। निर्माणाधीन मंदिर के जलाभिषेक के लिए 155 देशों और सात महाद्वीपों से नदियों और समुद्रों का जल अप्रवासी भारतीयों द्वारा भेजा गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली का कहना है कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह का खेल खत्म, पुलिस ने पंजाब के मोगा से किया गिरफ्तार
पीएम मोदी ने किया था भूमि पूजन
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को वैदिक रीति से राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। इसके बाद 20 अगस्त 2020 से दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा दुनिया भर की पवित्र नदियों का पानी एकत्र करने का अभियान शुरू किया गया था।