Jalaun: सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) होने जा रही है। इसको लेकर राम भक्त (Ram devotee) बेहद उतावले नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने भगवान को लेकर कुछ न कुछ समर्पित कर रहा है। ऐसे में जालौन के कलाकारों ने पानी पर भगवान श्री राम मंदिर की आकृति (shape of shri ram temple) को उकेरा और प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान श्री राम के प्रति समर्पित करेंगे।
पानी पर रंगोली
जनपद के कोंच नगर के प्राचीन रामलला मंदिर में रविवार को सरस आर्ट ग्रुप के कलाकारों (Artists of Saras Art Group) द्वारा पानी पर भगवान श्री राम और राम मंदिर की भव्य और सुंदर रंगोली बनाई गई। ग्रुप के हेड संजीव सरस की देखरेख में सदस्यों ने रामलला गर्भगृह के सम्मुख 4 बाई 8 के स्थान में रंगीली मार्बल डस्ट से पानी पर कोयले की परत के ऊपर सुंदर रंगोली बना कर तैयार की है। इस दौरान मंदिर के महंत रघुनाथ दास, पुजारी गोविंद दास, संघ के पूर्व नगर कार्यवाह पवन झा आदि भी उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे। रंगोली देखने वालों का तांता लगा हुआ है। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Pran Pratishtha: साध्वियां बोलीं, प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता का भी हो रहा आगमन, जानें कैसे
Join Our WhatsApp Community