वीर सावरकर भवन के लिए किया घर दान, जालना के एस.एन कुलकर्णी की घोषणा

वीर सावरकर का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। उनके जीवन मूल्य भारत की सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं। इसी प्रेरणा से पूरित जालना के एक सज्जन ने अपनी संपत्ति को लेकर बड़ी घोषणा की है।

327
वीर सावरकर भवन कुलकर्णी दान

वीर सावरकर के प्रति निष्ठा में महाराष्ट्र के जालना में रहनेवाले सेवानिवृत्त अधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने, अपना घर स्वातंत्र्यवीर सावरकर भवन के लिये दान करने की घोषणा की है। एस.एन कुलकर्णी भाग्यनगर में रहते हैं, जो शहर का उच्चभ्रू क्षेत्र माना जाता है।

वीर सावरकर के ग्रंथों से त्याग, संघर्ष, ब्रिटिशों के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर युद्ध छेड़ने का अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति सच्चा समर्पण ने ऐसी प्रेरणा जालना के सेवानिवृत्त अधिकारी एस.एन कुलकर्णी को मिली है कि, उन्होंने अपने जीवन का बड़ा निर्णय ले लिया। सेवानिवृत्ति के बाद जहां लोग अपनी संपत्ति और धन को संजोकर आगे के जीवन की चिंता करते हैं, वहीं एस.एन कुलकर्णी ने अपने निवास स्थान को वीर सावरकर भवन निर्माण के लिए दान करने की घोषणा की है।

कैसा होगा वीर सावरकर भवन?
वीर सावरकर भवन की अपनी कल्पना को लेकर एस.एन कुलकर्णी ने बताया कि, इसकी कागजी कार्रवाई दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगी। इसके पश्चात वीर सावरकर भवन का निर्माण प्रारंभ होगा। इसमें एक बड़ा सा हॉल होगा और दो मंजिला महिला छात्रावास होगा। वीर सावरकर भवन नामक नए वास्तु का निर्माण कार्य 2024 में पूर्ण हो जाएगा। सावरकर भवन का संचालन एस.एन कुलकर्णी और उनके सहयोगी ही करेंगे।

ये भी पढ़ें – स्वातंत्र्यवीर सावरकर, सशस्त्र क्रांति और पराक्रम

वीर सावरकर के प्रति निष्ठा
एस.एन कुलकर्णी कहते हैं कि, उन्होंने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित ग्रंथों के कई खण्ड पढ़े हैं। स्वातंत्र्यवीर वी.डी सावरकर का जीवन लोगों के समक्ष आए और छात्राएं अच्छे स्थान पर रहकर शिक्षा ग्रहण करें, इस उद्देश्य से उन्होंने अपना घर वीर सावरकर भवन के लिए दान देने का निर्णय किया है। एस.एन कुलकर्णी के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है, उनका भाग्य नगर का बंगला लगभग 2800 स्क्वेयर फीट का है, जिसे उन्होंने दान देने की घोषणा की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.