जेईई मेन्स 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी यहां बताए गए तरीके के साथ ही डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
एनटीए जेईई मेन्स सेशन 2 की फाइनल अंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके परिणाम jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in, nta.ac.in पर देखा जा सकता है। जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 25-30 जुलाई के बीच किया गया था।
ऐसे देखें, जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट
-पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
-होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज वाली लाइन में नाम का लिंक दिखाई देगा।
-यदि यह लिंक नहीं मिलता है तो आप पेज को स्क्रॉल करें। नीचे कैंडिडेट एक्टिविटी में देखने पर रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा।
-इस लिंक पर क्लिक करने पर पूछा जाएगा कि आपको जन्म तिथि और एप्लीकेश नंबर से रिजल्ट देखना है या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से। आप जिसमें सहज हों, उसे क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालकर रिजल्ट देखें।
Direct Link for Joint Entrance Examination, JEE Main 2022 Result