Cleanliness campaign: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने ‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’ के उपलक्ष्य(On the occasion of ‘Pran Pratistha of Ramlala’) में एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का रविवार को करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में शुभारंभ (Inauguration in Guru Ravidas Temple) किया। इस दौरान नड्डा ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई में भी भाग लिया।
पीएम मोदी का आह्वान
स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपाध्यक्ष (BJP President) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक हम हर तीर्थस्थल और मंदिर की सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे। 22 जनवरी को हम सभी अपने-अपने घरों में रामज्योति जलाकर प्रभु राम की आराधना करेंगे। आज इसी कार्यक्रम को उन्होंने यहां गुरु संत रविदास जी के ऐतिहासिक मंदिर से प्रारंभ किया और उन्हें यहां स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें – Pongal festival में शामिल हुए प्रधानमंत्री, देशवासियों को दिया यह संदेश
Join Our WhatsApp Community