रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 16 अक्टूबर, 2022 को 10.35 बजे से 15.35 बजे तक मरीन लाइन्स तथा माहिम जंक्शन स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।
किन-किन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी?
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक के दौरान डाउन दिशा की सभी धीमी उपनगरीय ट्रेनों को मरीन लाइन्स और माहिम स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण ये डाइवर्टेड ट्रेनें महालक्ष्मी, प्रभादेवी एवं माटुंगा रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी। अत: ब्लॉक के दौरान यात्री बान्द्रा और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच के अपने गंतव्यों के लिए विपरीत दिशा में यात्रा कर सकते हैं। डाउन दिशा की सभी धीमी सेवाओं को लोअर परेल और माहिम जंक्शन पर डबल हॉल्ट दिया जायेगा। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।