Centenary year of Akhand Deep: रूस में निकाली जाएगी ज्योति कलश यात्रा! जानिये क्या है खबर

वर्ष 2026 अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा स्थापित अखंड दीप का शताब्दी वर्ष है। इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति से करोड़ों लोगों को जोड़ने हेतु ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है।

45

Centenary year of Akhand Deep: वर्ष 2026 अखिल विश्व गायत्री परिवार(All World Gayatri Family) के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा(Founder Acharya Shriram Sharma) द्वारा स्थापित अखंड दीप का शताब्दी वर्ष(Centenary year of Akhand Deep) है। इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति(Sanatan Dharma and Indian Culture) से करोड़ों लोगों को जोड़ने हेतु ज्योति कलश यात्रा(Jyoti Kalash Yatra) निकाली जा रही है। अब यह यात्रा भारत से लगभग 5000 किलोमीटर दूर रूस(Russia) में भी निकाली जाएगी। इस आयोजन के लिए रूस से 16 सदस्यीय एक दल गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार पहुंचा।

गायत्री महायज्ञ के आयोजन पर सहमति
दल ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंटकर रूस के लोगों की अपेक्षाओं से अवगत कराया। डॉ.पंड्या ने रूस की राजधानी मास्को, कालीनिनग्राद और फीयोदोसिया में गायत्री महायज्ञ के आयोजन पर सहमति दी और शांतिकुंज के कार्यकर्ता डॉ.ज्ञानेश्वर मिश्र को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. मिश्र ने बताया कि शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के अंतर्गत रूस की धरती के कई शहरों में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा और अनेक शहरों में ज्योति कलश यात्रा निकालकर रूस के लोगों में भारतीय संस्कृति को प्रकाशित किया जायेगा।

Bihar: सीएम नीतीश ने नवनियुक्त शिक्षकों को साैंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षकों से किया यह आग्रह

16 सदस्यीय एक दल शांतिकुंज पहुुंचा
इस आयोजन हेतु रूस से 16 सदस्यीय एक दल शांतिकुंज पहुुंचा है। दल के सदस्य देसंविवि में साधना व यज्ञीय कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण ले रहे हैं। शैलदीदी ने रूस के कई शहरों में होने वाले महायज्ञ के लिए ज्योति कलश का पूजन किया और पूजित कलश के साथ भव्य रैली निकाली गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.