वो कैराना के हिंदुओं का अपराधी था, योगी राज में ऐसे लगा दिया गया ठिकाने

कैराना में 85 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है। यहां पर दो गिरोहों का आतंक है, जिसमें से एक मुकीम उर्फ काला की जेल में हत्या हो चुकी है। जबकि, फुरकान को दस साल की सजा हो गई है।

178

उत्तर प्रदेश के कैराना में बड़े स्तर पर हिंदुओं ने पलायन किया था। इसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े प्रयत्न किये। इसमें सबसे बड़ी कार्रवाई हिंदुओं के विरुद्ध आतंक का पर्याय बन चुके फुरकान पर कार्रवाई थी। इस कार्रवाई में अंतिम कील भी योगी सरकार के शासनकाल के समय ही ठुक गई है। जब आतंक का बड़ा पर्याय बने फुरकान को दस वर्षों की सजा हो गई है।

उत्तर प्रदेश के शामली स्थित फार्स्ट ट्रैक न्यायालय ने फुरकान को दोषी करार देते हुए दस वर्षों के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर एक लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है।

ये भी पढ़ें – भाजपा में भगदड़ और सपा में सेंध… ये है उत्तर प्रदेश के दल बदलुओं पर नेताजी की राय

ड्रग, डकैती और दादागिरी का पर्याय
फुरकान शामली जिले में ड्रग कारोबार, डकैती और दबंगई के लिए कुख्यात था। आरोप है कि वह आपराधिक गिरोह संचालित करता है। जिसने आतंक स्थापित करके कैराना में हिंदू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। फुरकान पर विभिन्न अपराधों के दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर 25 फरवरी, 2019 को ड्रग तस्करी का एक प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई में उसे विशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय ने दोषी पाया और ड्रग तस्करी के प्रकरण में दस वर्ष की सजा सुनाई।

पलायन ही पर्याय बना
कैराना में अगस्त 2014 में व्यापारी विनोद सिंघल की फुरकान ने हत्या कर दी थी। यह हत्या रंगदारी न देने के कारण हुई थी। इसके बाद फुरकान का अगला टार्गेट बने शीत पेय एजेंसी के मालिक ईश्वरचंद्र उर्फ बिल्लू। उन्हें फुरकान ने रंगदारी देने के लिए धमकी दी, तो वे कैराना से पानीपत पलायन कर गए। इसके बाद कुख्यात बदमाश मुकीम काला ने रंगदारी की राह पकड़ी और उसने कैराना के व्यापारी राजेंद्र और शिवकुमार की हत्या कर दी।

इन हत्याओं ने व्यापारियों और विशेषकर हिंदुओं में असुरक्षा की भावना को प्रबल कर दिया। इसके बाद एक समय आया जब व्यापारी कैराना छोड़कर जाने लगे।

भाजपा ने सुना दर्द
इन पलायनों के मुद्दे को सबसे पहले भाजपा के स्थानीय सांसद हुकुम सिंह ने उठाया। उन्होंने 30 मई, 2016 को कैराना से पलायन करनेवाले 346 परिवारों की सूची सामने लाई। इसके बाद योगी सरकार सक्रिय हो गई और कार्रवाई का काल शुरू हो गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.