उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कांवड़ मेले में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने हेतु 12 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगेंगे।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए यात्रियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने हेतु विभिन्न रेलगाड़ियों में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया है।
ये ट्रेन शामिल
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि जिन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे उनमें रेल गाड़ी संख्या 04360/04359 (हरिद्वार-चंदौसी), रेलगाड़ी संख्या 04374/ 04373 (देहरादून- सहारनपुर), रेलगाड़ी संख्या 04376/04375 (बरेली – अलीगढ़), रेलगाड़ी संख्या 04378/04377 (बरेली अलीगढ़), रेलगाड़ी संख्या 04334/ 04333 (नजीबाबाद गजरौला), रेलगाड़ी संख्या 04394/04393 (गजरौला-अलीगढ़) शामिल हैं। उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्हें कांवड़ मेले में आने-जाने में ज्यादा असुविधा नहीं होगी। बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा और मेले का आयोजन नहीं किया गया था।
Join Our WhatsApp Community