लखीमपुर जिलांतर्गत नारायणपुर के बड़बारी स्थित सेना के पूर्व जवान एवं कारगिल योद्धा शोभन चंद्र काकती ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर कारगिल विजय दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। 26 जुलाई को पूर्व सैनिक ने अपने स्तर पर कारगिल विजय उत्सव मनाया है। इस आयोजन में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेते हुए कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सूबेदार (डॉक्टर) के पद से सेवानिवृत्त हुए काकती को कारगिल बैटल ग्राउंड में घायल सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए कारगिल मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा गोलाघाट जिला की अग्रणी महिला संगठन “जासिंगफा” लेखिका समारोह में कैप्टन जिंटू गोगोई स्मारक पुरस्कार के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में कई प्रतिष्ठानों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।
पूर्व सैन्य कर्मी काकाती 26 वर्षों तक भारतीय सेना में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुए। काकती ने स्वयं को समाज सेवा के क्षेत्र में व्यस्त कर लिया है। वे असम साहित्य सभा की पिसला शाखा साहित्य सभा के सचिव, असम साहित्य सभा के कार्यकारी सदस्य, राम गोगोई साहित्य समूह, असम के प्रभारी सचिव के साथ-साथ कई संस्थाओं के सदस्य हैं।
Join Our WhatsApp Community