उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04833/04834 बाड़मेर-हरिद्वार बाड़मेर स्पेशल रेलगाड़ी कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 के लिए संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – UP CM Yogi Adityanth: एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे,राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा
शाम 5 बजकर 40 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी
सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04833 बाड़मेर से 26 नवंबर को चलेगी और रेलगाड़ी संख्या 04834 हरिद्वार से 27 नवंबर को चलेगी। दोनों ट्रेने एक-एक फेरा लगाएंगी। दोनों ट्रेनों में 12 स्लीपर कोच, 4 सामान को, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 18-18 कोच होंगे। 26 नवंबर को रेलगाड़ी संख्या 04833 सुबह 5 बजे बाड़मेर से चलेगी जो अगले दिन सुबह तड़के 3 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं 27 नवंबर को रेलगाड़ी संख्या 04834 हरिद्वार से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम 5 बजकर 40 मिनट पर बाड़मेर पहुंचेगी।