रेलवे प्रशासन थर्ड एसी इकोनॉमी कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल (चादर, तकिया और कंबल) नहीं देगा। इसके पीछे रेलवे बोर्ड का तर्क है कि थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में मौसम के अनुसार तापमान सेट रहेगा। इस वजह से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेलवे प्रशासन ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगा रहा है। थर्ड एसी इकोनॉमी 84 स्लीपर सीटों वाला कोच है। यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगने के बाद बेडरोल की मांग की थी। हालांकि यात्रियों की मांग है कि पैसा लेकर बेडरोल ट्रेन में उपलब्ध कराया जाए, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अभी तक यात्रियों को राहत देने की मंशा नहीं जताई है। ऐसे में ट्रेन के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल साथ लेकर सफर करना पड़ेगा।
रेलवे बोर्ड के यांत्रिक विभाग के निदेशक सुमन ताती ने बेडरोल के लिए जांच कराई। इसमें यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगाए इकोनॉमी कोच का किराया सस्ता होने से इस किराए में बेडरोल देना उचित नहीं पाया गया। इस वजह से निदेशक ने लखनऊ सहित सभी डीआरएम को पत्र भेजकर थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में बेडरोल नहीं देने के आदेश दिए हैं।
Join Our WhatsApp Community