Kolkata:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में गीता जयंती (Geeta Jayanti) के दूसरे दिन रविवार को एक लाख से अधिक लोगों (More than one lakh people) ने गीता का पाठ किया (recited Geeta)। इस दौरान द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के साथ हजारों साधु-संत भी मौजूद रहे।
संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
कवि नजरुल के लिखे हुए गीत- “हे पार्थ सारथी बजाओ बजाओ” के गायन के बाद मैदान में मौजूद करीब 70 हजार महिलाओं ने शंख ध्वनि की और करीब 60 हजार लोगों ने साथ मिलकर गीत गाए। इसके बाद गीता पाठ की शुरुआत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं (Sanskar Bharati workers) ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
पारंपरिक परिधान में आये स्त्री-पुरुष
मैदान में मौजूद लोगों ने बताया कि कोलकाता में इस तरह का नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला, जब भगवाधारी हजारों लोग एक साथ बैठे हों और गीता पाठ कर रहे हों। महिलाएं साड़ी पहन कर आई थीं, जबकि अधिकांश पुरुष धोती-कुर्ता के पारंपरिक परिधान में मैदान में गीता पाठ कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: बारामूला में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
Join Our WhatsApp Community