कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईएस के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी (30 ) के तौर पर हुई है। उसे मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशाकुमार ने मंगलवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह जनवरी को हावड़ा से मोहम्मद सद्दाम (28) और सईद अहमद (30) नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ में रकीब कुरैशी के बारे में जानकारी मिली थी।
ये भी पढ़ें- हावड़ा से पकड़े गए दोनों आतंकी थे आईएसआईएस के वफादार, ऐसे हुआ खुलासा
संदिग्ध दस्तावेज बरामद
सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई और नौ दिसंबर को स्थानीय कोतवाली थाने के साथ मिलकर छापेमारी कर आतंकी अब्दुल रकीब कुरैशी को धर दबोचा गया। उसके पास से मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है। अब्दुल रकीब को पहले भी आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह सीमी का भी सदस्य रह चुका है।
Join Our WhatsApp CommunityMadhya Pradesh | West Bengal STF yesterday arrested one person Abdul Rakib from Khandwa in connection with a case registered with them. He was associated with the Students Islamic Movement of India (SIMI): Vivek Singh, SP Khandwa pic.twitter.com/bOxEJNI7zh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 10, 2023