Kullu-Manali: अटल टनल बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, एक साल में ‘इतने’ लाख पर्यटकों ने किया दीदार

लाहौल स्पीति ज़िला का सिस्सू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। देश और दुनिया से पर्यटन नगरी मनाली घूमने आने वाले पर्यटक अटल टनल के रास्ते सिस्सू जाने को तरजीह दे रहे हैं।

439

Kullu-Manali की हसीन वादियों को निहारने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़(Huge crowd of tourists) उमड़ रही है। वर्ष 2023 में करीब 25 लाख पर्यटकों ने रोहतांग टनल पार की(25 lakh tourists crossed Rohtang Tunnel) है। इतनी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना घाटी के लिए शुभ संकेत(Arrival of tourists is a good sign for the valley) हैं। 24 व 25 दिसंबर को ही क्रिसमस मनाने दो लाख से अधिक पर्यटक अटल टनल पहुंचे(More than two lakh tourists reached Atal Tunnel to celebrate Christmas) हैं। पुलिस विभाग(Police Department) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में अब तक 12 लाख 12 हजार 280 वाहन अटल टनल के माध्यम से लाहौल में प्रवेश हुए। इन वाहनों में 23 लाख 17 हज़ार 426 पर्यटक लाहौल की वादियों में प्रवेश हुए जिन्होंने घाटी की वादियों को निहारा।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
लाहौल स्पीति ज़िला का सिस्सू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। देश और दुनिया से पर्यटन नगरी मनाली घूमने आने वाले पर्यटक अटल टनल के रास्ते सिस्सू जाने को तरजीह दे रहे हैं। यहां वॉटरफॉल और कृत्रिम झील सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इसके साथ ही चंद्रा नदी पर ज़िप लाइन भी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।

हर दिन  पहुंच रहे हैं 9000 से अधिक पर्यटक
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इन दिनों काफी अच्छा खासा पर्यटक लाहौल घाटी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि हर दिन 3 से 4 हज़ार वाहन अटल टनल के माध्यम से लाहौल घाटी में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें हर दिन 9000 से अधिक पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

Corona News: मुंबई में अभी तक JN-1 का एक भी मामला नहीं, कोविड-19 के पॉजिटीव केस हुए इतने

घाटी में तैनात पुलिस जवान के साथ-साथ अतिरिक्त जवानों की तैनाती
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि इस बार क्रिसमस और नए साल को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए अटल टनल से लेकर सिस्सू, कोकसर सहित अन्य स्थानों को तीन सेक्टर में बांटा गया है जिसमें घाटी में तैनात पुलिस जवान के साथ-साथ अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गई है। क्रिसमस को मनाने सिर्फ 24 व 25 दिसंबर को 20865 वाहन पहुंचे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.