Delhi: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International women’s day) पर 8 मार्च को राजधानी नई दिल्ली(Rajdhani New Delhi) के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम(Indira Gandhi Indoor Stadium) में ‘लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन’(Lakhpati Didi Women Entrepreneur Conference) का आयोजन किया है। कारोबारी संगठन कैट महामंत्री एवं चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार खंडेलवाल(Khandelwal, general secretary of business organization CAT and BJP candidate from Chandni Chowk) के नेतृत्व में आयोजित इस महासम्मेलन में देश के सभी राज्यों की 25 हज़ार लखपति दीदी महिला उद्यमी भाग लेंगी।
राज्यपाल से की मुलाकात
चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल ने 6 मार्च को भाजपा एवं व्यापारी प्रतिनिधिनिधियों के साथ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र की अनेक समस्याओं को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाक़ात की। खंडेलवाल ने उपराज्यपाल से चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के दयनीय मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। खंडेलवाल ने उपराज्यपाल से मजनूं के टीले पर पाकिस्तान से आ रहे हिंदू शरणार्थियों के विस्थापन को रोकने का आग्रह किया।
कई केद्रीय मंत्री आमंत्रित
उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराने, गंदगी के ढेरों को हटवाने तथा बाजारों एवं रिहायशी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान दिलाया। खंडेलवाल ने बताया कि विराट लखपति दीदी महिला उद्यमी महासम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी इस महासम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
देशभर में एक विशिष्ट अभियान चलाने की कार्य योजना
उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन सही अर्थों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, उनके कौशल विकास तथा लखपति दीदी योजना के राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव को विहंगम स्तर पर दिखाएगा। इसके साथ ही मोदी के नेतृत्व में कैट देश के सभी राज्यों में महिलाओं को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए देशभर में एक विशिष्ट अभियान चलाने की कार्य योजना तैयार करेगा।