बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की स्थिति चिंताजनक है। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। इसके पहले सुबह उनके पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी ने रिम्स जाकर पिता से भेंट की थी।
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की स्थिति चिंताजनक है। उनके पुत्र तेजस्वी यादव के अनुसार उनके पिता न्यूमोनिया से ग्रसित हैं फेफड़ों में पानी भर गया है, चेहरा फूल गया है। वे रांची के रिम्स अस्पताल में ईलाज करा रहे थे जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
Jailed RJD chief Lalu Prasad to be shifted to AIIMS- Delhi from Ranchi hospital as health condition deteriorates: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2021
रिम्स के मेडिकल बोर्ड की शिफारिस
लालू की स्थिति को देखते हुए रिम्स अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें स्थानांतरित करने की शिफारिश की थी। बोर्ड ने लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय लिया था। इस बोर्ड में 8 सदस्य थे।
ये भी पढ़े – ममता बनर्जी को गुस्सा क्यों आया?
#WATCH Jharkhand: RJD chief Lalu Prasad Yadav brought to Ranchi's Birsa Munda Airport from where he will be airlifted to Delhi. The leader has been referred to AIIMS Delhi on the advice of the State Medical Board. pic.twitter.com/LtAsFwtI7V
— ANI (@ANI) January 23, 2021
पिता के लिए सीएम हेमंत सोरेन से भेंट
लालू प्रसाद यादव की स्थिति को देखते हुए उनके पुत्रों तेजस्वी और तेज प्रताप ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की। इस भेंट का हेतु उनके पिता को स्थानांतरित करके अन्यत्र बड़े अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाना था।
ये भी पढ़ें – वित्त मंत्रालय में ‘हलवा’ समारोह… जानिये क्या है बजट में इसके मायने?
ये है बीमारी?
- लालू प्रसाद यादव की हृदय रोग की सर्जरी हुई है
- उनकी किडनी भी मात्र 25 प्रतिशत कार्य कर रही है
- फेफड़े में पानी भर गया है
- चेहरे पर सूजन आ गई है