उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत अन्य जिलों में अगले दिन कुछ दिन बारिश और बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार रात में कई जिलों में हल्की बारिश हुई। उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलने के बावजूद पारे में कमी आ गई हैं। यहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार सुबह से कानपुर में धूप निकली है और आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बदली के साथ सर्दी बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश में 22 से 25 जनवरी तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
ठंड से मिलेगी राहत
प्रदेश में तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच कानपुर मंडल में गलन से राहत की संभावना जताई गई है। रात में यदि उत्तर पश्चिमी हवाओं के झोंके आए तो सर्दी रहेगी। अब तक की मौसम की गतिविधियों के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा। हल्की बदली संभावित है।
ओले पड़ने की संभावना
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक बदली के साथ-साथ गरज चमक के साथ बारिश संभावित है। इस दौरान ओलावृष्टि भी संभव है। संभावना है कि बारिश के बाद फिर मौसम में बदलाव होगा। पूर्व की तरह शीतलहर तो नहीं आएगी लेकिन मौसम अधिक ठंडा हो जाएगा।