होली के त्यौहार पर हरिद्वार जनपद में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है। हरिद्वार के लोग करीब 7 करोड़ की शराब पी गए।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने शराब बिक्री के बारे में बताया कि होली के 2 दिन पूर्व 4 करोड़ 50 लाख की इंग्लिश और 2 करोड़ 50 लाख की देशी शराब बेची गई है। 6 और 7 मार्च को हरिद्वार जिले के 130 ठेकों पर शराब की बिक्री की गई, जबकि 8 मार्च को सभी शराब ठेके बंद रहे। इस अवधि में आम दिनों से दोगुना व्यापार यानी करीब 7 करोड़ रुपये की शराब लोग पी गए। इससे राज्य को राजस्व का बड़ा लाभ हुआ है।
700 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
उन्होंने बताया कि होली से एक सप्ताह पहले विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 26 मुकदमे दर्ज करके 700 लीटर अवैध कच्ची शराब और सात हजार किलो लाहन नष्ट किया गया था। इसके फलस्वरूप जनपद में कच्ची शराब का अवैध कारोबार नहीं हो सका और लोगों ने ठेको से ही शराब खरीदी। उन्होंने कहा जनपद में आगे भी अवैध शराब के कारोबार व शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।