हिंदुओं को हलाल खाद्य पदार्थ खिलाने पर मचे बवाल के बीच अब वह सूची भी आने लगी है, जिसमें बताया गया है कि कौन से खाद्य उत्पादक हलाल का माल हिंदुओं को खिला रहे हैं। हलाल के इन उत्पादों को लेकर देश के हिंदू सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, हिंदू जनजागृति समिति, विश्व हिंदू परिषद समेत तीस से अधिक संगठनों की प्रमुख भूमिका है।
हलाल प्रक्रिया के बार में बता दें कि, यह इस्लामी प्रचार और हिंदुओं को भ्रष्ट करने का मार्ग माना जा रहा है। इसके अंतर्गत किसी भी उत्पाद के निर्माण के लिए पहले इस्लाम धर्मी उसे कलमा पढ़कर उसके अल्लाह को अर्पित करता है। इस दृष्टि से देखा जाए तो हलाल प्रमाणित सभी वस्तुएं हिंदू धर्म या गैर इस्लामी लोगों की आस्थाओं पर अतिक्रमण ही हैं। परंतु, इस्लामी देशों के वैश्विक दबाव में भारतीय कंपनियां हलाल प्रमाणन प्राप्त करके वही उत्पाद हिंदुओं को भी खिला रही है। इन कंपनियों के षड्यंत्र से अब तक बहुसंख्य हिंदू समाज अनभिज्ञ था, जिसका बड़ा लाभ ऐसी कंपनियां उठा रही थीं। लेकिन अब जागरूक हिंदू समाज के विरोध से धीरे-धीरे हलाल के प्रति लोगों को पता चल रहा है।
ये भी पढ़ें – ‘हलाल’ बना देगा गैर इस्लामियों को ‘खान-जादा’?
हलाल प्रमाणित उत्पाद हिंदुओं के मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। हलाल उत्पाद बनानेवाली कंपनियां गैर प्रमाणित, निजी एजेंडा चलानेवाले, इस्लाम के प्रचार के लिए देश के अस्सी प्रतिशत हिंदुओं के साथ आर्थिक लाभ के लिए षड्यंत्र कर रही हैं। इसलिए ऐसी कंपनियों के उत्पाद जानना आवश्यक हैं।