लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, इस स्टेशन तक हुआ विस्तार

158

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को डिब्रूगढ़ तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसका विवरण इस प्रकार है।

विज्ञप्ति के अनुसार 15645 गुवाहाटी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 23.7.2022 (बुधवार और शनिवार) से डिब्रूगढ़ तक चलेगी। यह गुवाहाटी से 09.10 बजे निकलेगी और 21.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार 15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से दिनांक 20.7.2022 (रविवार और बुधवार) से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और 17.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के बीच होजई, लुमडिंग, दीफू, दीमापुर, फुरकटिंग, मारियानी, सिमलुगुरी, न्यू तिनसुकिया स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें – एनडीए ने घोषित किया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जानिये कौन हैं जगदीप धनखड़?

इसी प्रकार रेलवे ने दिनांक 17.07.2022 से 12811 एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बहाल की गई है। जबकि 12879/12880 एलटीटी-भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22865/22866 एलटीटी-पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 12812 हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन पहले ही बहाल कर दिया गया है। इन ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.