होली के त्योहार पर दक्षिण भारत, मुम्बई, दिल्ली और कई अन्य राज्यों से लखनऊ और प्रदेश के अन्य जिलों को आने वाली सभी नियमित ट्रेनों में 15 से 20 मार्च तक लम्बी वेटिंग है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने (आईआरसीटीसी) दिल्ली की ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए 8 मार्च से तेजस एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, दक्षिण भारत, मुम्बई, दिल्ली और कई अन्य राज्यों से लखनऊ और प्रदेश के अन्य जिलों को आने वाली लम्बी दूरी की वेटिंग वाली नियमित ट्रेनों की सूची तैयार की गई है। इन ट्रेनों की सूची रेलवे बोर्ड को भेजकर अतिरिक्त कोच लगाए जाने की डिमांड की गई है।
जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच
होली के दौरान दक्षिण भारत से आने वाली यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, मुम्बई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से होकर गुजरने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच एक मार्च से लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
बढ़ाए गए तेजस के फेरे
आईआरसीटीसी के अनुसार, होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के फेरे आठ मार्च से तीन मई तक बढ़ा दिए गए हैं। यह ट्रेन 8 मार्च से 3 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यात्रियों की मांग पर तेजस एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 6 मार्च तक हर शनिवार और रविवार को अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 12 से 21 मार्च के बीच भी एक-एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव और एसी चेयरकार कोच लगाए जाएंगे। इससे होली पर यात्रियों को राहत मिलेगी।